Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBhama Shah School Students Excel in Regional Painting Competition

चित्रकला प्रतियोगिता में भामाशाह विद्यालय का श्रेष्ठ प्रदर्शन, प्रथम और तृतीय पुरस्कार पाया

बरही में आयोजित अनुमंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भामाशाह शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। आरुषि झा ने ग्रुप सी में प्रथम स्थान और खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 23 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on

बरही, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में आयोजित अनुमंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भामाशाह शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रथम और तृतीय पुरस्कार भामाशाह विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जीता। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आरके आर्ट और प्रतिभा कला कुंज ने की थी। प्रतियोगिता के ए, बी और सी ग्रुप में भामाशाह विद्यालय के 74 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। ग्रुप सी में भामाशाह विद्यालय की छात्रा आरुषि झा ने प्रथम स्थान और खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार आशीष कुमार, तेजस्वी वात्सल्य को मिला। प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में बेस्ट परफॉर्मेंस का अवार्ड भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर बरही को प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली आरूषी झा को 5000 रुपया और तृतीय आने वाली खुशी कुमारी को 2000 रुपया प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें