Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागBarkagaon Assembly Elections 26 Candidates Compete for Victory on November 23

इंतजार में 24 घंटा कटेगी की प्रतीक्षा, हार जीत के जोड़ घटाव में प्रत्याशी

बड़कागांव विधानसभा में 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 23 नवंबर को मतगणना के बाद जीतने वाला प्रत्याशी एक यादगार दिन का सामना करेगा। प्रत्याशियों की नींद हराम है और वे भगवान से जीत की प्रार्थना कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 22 Nov 2024 12:07 AM
share Share

बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव विधानसभा से 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। 23 नवंबर को गिनती से जीतने वाले प्रत्याशी के लिए एक यादगार दिन रहेगा। चुनाव संपन्न हुए 8 दिन बीत गए परंतु 8 दिनों में हार जीत का भूत प्रत्याशी हो या मतदाता हो किसी के दिमाग से अब तक हट नहीं पायी है। आने वाले परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की नींद हराम है। चुनाव मतदान से संबंधित अनेक प्रकार की चर्चाएं चल रही है। जोड़ घटाव चल रहा है। हालांकि दिमाग में चल रहे यह अटकले 23 नवंबर शनिवार को शाम तक दूर हो जाएगी। कई प्रत्याशी तो अब भगवान भरोसे ही अपने आप को छोड़ दिया है । कई प्रत्याशी मतदान के बाद नित्य प्रतिदिन भगवान की चौखट पर सिर झुका रहे हैं, विनती कर रहे हैं, भगवान मुझे एक बार किसी तरह विधायक बना दो। अब 23 नवंबर को ही देखना है कि किस प्रत्याशी के पक्ष में राजयोग लिखा हुआ है या नहीं। बड़कागांव विधानसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशी रौशन लाल चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद एवं जेएलकेएम प्रत्याशी बालेश्वर कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबले में सिमट गया है कौन जीतेगा कौन हारेगा यह कह पाना बड़ा मुश्किल है। प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव जीतने के लिए कई तरह के प्रयोग किए गए हैं।

किसके पक्ष में चुनाव जाएगा मतदाताओं के विचारों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि 1952 से लेकर 2019 तक पिछले तीन बार किसी पार्टी या किसी प्रत्याशी के द्वारा लगातार हैट्रिक बनाने की रिकॉर्ड बना हुआ है । परंतु इस बार कांग्रेस लगातार तीन बार चुनाव जीतकर अंबा प्रसाद के द्वारा कांग्रेस पार्टी का चौका बना सकती है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें