साल दर साल पानी का करते रहे इंतजार, 16 साल बाद भी बरही को नहीं मिला पानी
बरही वासियों को 2024 में भी पेयजल की व्यवस्था का इंतजार है। 2007-2008 में शुरू हुआ पेयजलापूर्ति योजना 16 वर्षों में भी अधूरी है। योजना की लागत 10 करोड़ से बढ़कर 27 करोड़ रुपये हो गई है। विभाग ने...
बरही प्रतिनिधि वर्ष 2024 भी बरही वासियों का घर घर पानी आने का इंतजार करते बीत गया। वर्ष 2007-2008 में बनी बरही ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना वर्ष 2024 में भी पूरी नहीं हुई। 3 वर्षों में पूरी होने वाली बरही ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना 16 वर्षों में भी अधुरी है। इस बीच 10 करोड़ लागत की योजना बढ़कर 27 करोड़ रुपये हो गई है। वर्ष 2007-2008 में 10 करोड़ 22 लाख की योजना का मार्च 2013 में पुनर्गठन किया गया और योजना की लागत बढ़कर 17 करोड़ 24 लाख 65 हजार हो गई। 2023 में योजना के पुनर्गठन के 10 वर्ष पूरे होने के बाद भी जब ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना पूरी नहीं हुई तो सरकार ने मार्च 2023 में योजना को पूरा करने के लिए 9 करोड़ 79 लाख 32 हजार रुपये विभाग को और दिए। यह राशि मिलने के बाद लोगों को लगा कि अब यह योजना पूरी हो जाएगी और उन्हें पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा। उस समय विभाग ने भी बरही के लोगों को आश्वासन दिया कि 2024 के अगस्त महीने से उन्हें पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन विभाग का आश्वासन झूठा साबित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।