मुआवजा मिलने के बाद होगी रैयतों का भूमि अभिग्रहण : मनोज यादव
बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने शनिवार को पिपरा में रैयतों की शिकायत पर पहुंचकर भूमि अधिग्रहण की समस्याओं का समाधान किया। रैयतों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी और एनएच के अधिकारी दबाव बना रहे हैं, जबकि...
चौपारण प्रतिनिधि शनिवार को पिपरा के रैयतों की शिकायत पर पिपरा पहुंचे बरही विधायक मनोज कुमार यादव। रैयतों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी और एनएच के अधिकारी दबाव बनाकर जमीन का अधिग्रहण कर रहे है जबकि अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। विधायक ने एनएच के इंजीनियर मुकेश कुमार को मौके पर बुलाकर स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने एनएचआई के पीडी से टेलीफोनिक बात कर कहा कि जब तक पिपरा के रैयतों को मुआवजे की भुगतान नहीं होता तब तक भूमि अधिग्रहण का कार्य नहीं करें। मालूम हो कि पिछले 5 वर्षों से सड़क निर्माण कार्य धीमे गति से चल रहा है। पिपरा में भूमि अधिग्रहण में कई विसंगतियां है जिसे अब तक दूर नही किया गया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।