बरही-कोडरमा फोरलेन सड़क निर्माण की धीमी गति से परेशानी
बरही-कोडरमा फोरलेन सड़क निर्माण की धीमी गति से इस रोड पर यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के कारण आए दिन सड़क जाम की...
बरही प्रतिनिधि।
बरही-कोडरमा फोरलेन सड़क निर्माण की धीमी गति से इस रोड पर यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के कारण आए दिन सड़क जाम की स्थिति से लोगों को गुजरना पड़ता है। तौकते तूफान के प्रभाव से हुई हल्की बारिश में ही इस सड़क पर फिसलन और किचड़ हो गया है। शुक्रवार को टेंपो के पलटने का कारण भी सड़क पर फिसलन को कारण बताया जा रहा है।
ई-पास चेक पोस्ट पर नहीं हुई जांच:
बरही से कोडरमा जा रहे टेंपो में 9 यात्री सवार थे। कोबरा वाहिनी गेट पर बने ई चेक पोस्ट पर जांच होती तो टेंपो पर 9 सवारी को यात्रा करने से रोका जाता और ओवर लोड सवारी नहीं होने पर दुर्घटना से बचाव जा सकता था। कोरोना काल में एक टेंपो पर 9 सवारी का होना संक्रमण के साथ साथ दुर्घटना के कारण पर भी लापरवाही है।
सद्भावना विकास मंच और पीसीआर वैन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
बरही। सद्भावना विकास मंच और पीसीआर वैन ने कोडरमा घाटी में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। सद्भावना विकास मंच ने ही बरही थाना और पीसीआर वैन को घायलों को सूचना दी और अस्पताल पहुंचाने में मदद की। मदद करने वालों में मंच के अध्यक्ष राजसिंह चौहान, कुंदन कुमार, मो आजाद हुसैन, चंदन और गुरुदेव गुप्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।