Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBanking Committee Meeting Discusses Beneficiary Support and E-KYC Initiatives in Barhi

प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकिंग कमेटी की बैठक

बरही में प्रखंड स्तरीय बैंकिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें बीडीओ जयपाल महतो ने लाभुकों की समस्याओं पर चर्चा की। मंईयां सम्मान योजना के 30000 और वृद्धा पेंशन के 15000 लाभुक हैं। बैंक शाखा प्रबंधकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 19 Feb 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकिंग कमेटी की बैठक

बरही, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकिंग कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो ने की। बैठक में हजारीबाग के अग्रणी जिला प्रबंधक, बरही के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कृषक मित्र शामिल थे। बैठक में बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के 30000 लाभुक हैं वहीं वृद्धा पेंशन के लाभुकों की संख्या 15000 है। सभी का भुगतान डीबीटी से हो रहा है जिससे लाभुकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ ने कहा कि लाभुकों के लिए सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रखंड परिसर में ई-केवाईसी करने के लिए एक दिन का शिविर लगाएं। कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 1 लाख तक कोई एलपीसी नही देना होगा। अगर किसान प्रति वर्ष पैसा का लेन देन एक बार भी करते हैं तो उस स्थिति में एक भी पैसा ब्याज नही देना होगा। कृषक मित्रों की पहचान के लिए उन्हें आईडी कार्ड निर्गत किया जाएगा। बीडीओ ने जेएसएलपीएस से कहा कि अभियान चला कर सभी गांव में एक एक लाभुक को पशुपालन के लिए ऋण बैंक से ऋण दिलाने में सहयोग करें। बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि लाभुकों को सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति योजना की जानकारी देकर जागरूक करें और उन्हें इसका लाभ दिलाएं। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, बीपीएम, उद्योग समन्वयक, बैंकों के शाखा प्रबंधक और कृषक मित्र शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें