Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागBank of India to Celebrate Settlement Day for NPA Borrowers from November 25-29

बैंक ऑफ इंडिया मनाने जा रहा हैं समझौता आउटरिच

बैंक ऑफ इंडिया हज़ारीबाग अंचल हज़ारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ एवं चतरा की सभी शाखाओ में एकमुश्त समझौता (ओटीएस) के तहत उधारकर्ताओं के एनपीए ऋण खातों का निपटान

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 22 Nov 2024 04:44 PM
share Share

हजारीबाग, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया हज़ारीबाग अंचल हज़ारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ एवं चतरा की सभी शाखाओ में एकमुश्त समझौता (ओटीएस) के तहत उधारकर्ताओं के एनपीए ऋण खातों का निपटान करने के लिए 25 से 29 नवंबर को समझौता दिवस मनाएगा। समझौता दिवस विशेष रूप से उन एनपीए उधारकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया है जो उधारकर्ता व्यवसाय/चिकित्सा स्थिति में परेशानी या किसी अन्य वास्तविक कारण के कारण समय पर अपना ऋण नहीं चुका सके। हमारे बैंक के पास छोटे मूल्य के खातों और मध्यम आकार के खातों के निपटान के लिए विशेष ओटीएस योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से एनपीए उधारकर्ताओं को विशेष और अच्छी छूट की सुविधा है। हम सभी एनपीए उधारकर्ताओं से अपील करते हैं की वो 25 नवंबर से 29 नवंबर को समझौता दिवस पर अपने एनपीए ऋण खातों का निपटान कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें