Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागBank of India Organizes Village Meetings in Hazaribagh Districts

बैंक ऑफ इंडिया ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का किया आयोजन

हजारीबाग में बैंक ऑफ इंडिया ने चार जिलों में ग्राम सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत आंचलिक प्रबंधक नरेन्द्र कुमार ने की। अधिकारियों ने ग्राहकों को उनके अधिकारों के बारे में बताया और सत्यनिष्ठा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 14 Sep 2024 11:09 AM
share Share

हजारीबाग। बैंक ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशानुसार शनिवार को हजारीबाग अंचल के चारों जिला हजारीबाग, कोडरमा, चतरा एवं रामगढ़ के अन्तर्गत आने वाली शाखाओं ने शाखाओं में तथा निकटवर्ती गांवों में ग्राम सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत आंचलिक प्रबंधक महोदय नरेन्द्र कुमार जी ने बलसगरा शाखा से किया गया और उन्होंने शाखा में उपस्थित स्टाफ सदस्यों, ग्राहकों एवं किसानों को सम्बोधित किया तथा ग्राहकों को उनके अधिकार के बारे में अवगत कराया। अंचल के सतर्कता अधिकारी मुकुन्द झा जी एवं खपरियांवाँ शाखा के प्रबंधक अपूर्व उत्सव जी के द्वारा खपरियांवाँ ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा सह स्वयं सहायता समूह सभा का आयोजन किया। सभा की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात वंहा मौजूद बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारीगण मुकुन्द झा जी, अपूर्व उत्सव जी एवं उदय शंकर मिश्रा जी ने ग्राम सभा एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को सम्बोधित किया और वंहा मौजूद लोगों को सत्यनिष्ठा की संस्कृति की शपथ दिलाई। उसके बाद खपरियांवाँ स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षकों के साथ सत्यनिष्ठा की संस्कृति की शपथ ली गई और विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात विजेताओं को बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्य महोदया के द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें