Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBank of India Manager Accuses Customer of Disruption and Misconduct in Vishnugadh

बीओआई विष्णुगढ़ में हंगामे की थाने में शिकायत

विष्णुगढ़ में बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर प्रवीण कुमार ने ग्राहक अजय प्रसाद साव पर बैंक परिसर में हंगामा करने और मुख्य द्वार बंद कर कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। अजय का कहना है कि बैंक ने बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 27 Dec 2024 02:41 AM
share Share
Follow Us on

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया के विष्णुगढ़ बैंक मैनेजर प्रवीण कुमार ने रमुवां निवासी ग्राहक अजय प्रसाद साव पिता स्व. गिरजा साव पर बैंक परिसर में हंगामा करने तथा बैंक के मुख्य द्वार को बंद कर कामकाज बाधित करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर बैंक मैनेजर ने विष्णुगढ़ थाना को आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि बीते 23 दिसंबर को ग्राहक अजय कुमार साव ने बैंक परिसर में आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक विमलकांत झा का नाम लेकर मेरे साथ काफी अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया। उन्हें शीघ्र बैंक बुलाने की धमकी देते रहे। इसके बाद बैंक के मुख्य द्वार को बंद कर दिया। इससे बैंकिंग कार्य करीब दो घंटे तक प्रभावित रहा। बैंक के गार्ड समेत अन्य कर्मियों से भी वह उलझ गए। बैंक मैनेजर ने कहा है कि उनके इस कृत्य से सभी बैंककर्मी भयभीत हैं। वहीं इस संबंध में जब बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि अजय कुमार, साव ने तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। जबकि उनके खाते से रकम निकालकर उनके ही परिवार के ऋण खाते को एनपीए से बचाने के लिए जमा किया गया। अजय कुमार साव ने बैंक ऑफ इंडिया विष्णुगढ़ शाखा में काफी शोर शराबा किया। बैंक के कार्य को अनावश्यक रूप से 2 घंटे तक बाधित किया। इस संबंध में बैंक के वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित किया गया है ओर बैंक अपने स्तर पर इस घटना की छानबीन कर रही है। इधर, आरोपी अजय प्रसाद साव ने कहा कि मेरे भाई का लोन खाता एनपीए हो गया है। इसके एवज में बैंक ने बिना मेरी सहमति के मेरे सेविंग खाते से दो किस्तों में 70 हजार रुपए काट लिए। मैं उनका गारंटर भी नहीं हूं। बिना जानकारी दिए पैसा काट लेने की बात पूछने बैंक पहुंचा तो बैंक मैनेजर ने उल्टा मेरे खिलाफ शिकायत थाने कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें