बैंक ऑफ इंडिया में सतर्कता जागरुकता अभियान को लेकर प्रबंधकों का दौरा
बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय-वस्तु के
हजारीबाग, वरीय संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय-वस्तु के साथ, सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन 16 अगस्त से लेकर 15 नवंबर तक किया जा रहा है। एक अक्तूबर को आंचलिक प्रबंधक नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में 07 अगस्त को हजारीबाग अंचल के विभिन्न शाखाओं के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सतर्कता अधिकारी मुकुन्द झा एलडीएम, दिलीप म्हाली एवं आरएसइटीआइ रामगढ़ के निदेशक तारकेश्वर की ओर से आरएसइटीआइ प्रशिक्षुओं के लिए सतर्कता अभियान का आयोजन किया गया। साथ ही मुकुन्द झा ने डेमोटांड़ शाखा का दौरा किया। उन्होंने शाखा प्रबंधक अमर कुमार के साथ ग्राहकों को सतर्कता से जुड़े मुद्दों की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।