बैंक ऑफ़ इंडिया के शिविर में केसीसी लोन का वितरण और ऋण की हुई वसूली
बरही में बैंक ऑफ़ इंडिया के शिविर में केसीसी लोन का वितरण और बकाया ऋण की वसूली की गई। 219 किसानों ने एकमुश्त योजना के तहत ऋण खाता बंद कराया और नए केसीसी ऋण के लिए आवेदन दिया। बैंक अधिकारियों ने...
बरही प्रतिनिधि। बैंक ऑफ़ इंडिया बरही के शिविर में केसीसी लोन का वितरण और बकाया ऋण की वसूली हुई। सुबह 10 बजे से शाम तक लोगों की भीड़ रही। शाखा प्रबंधक आकाश सिंह ने बताया कि 219 किसानो ने एकमुश्त योजना के तहत ऋण खाता बंद कराया और नए केसीसी ऋण के लिए आवेदन दिया। आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि केसीसी ऋण का उपयोग कर कृषि से लाभ अर्जन करें और समय पर ऋण चुकाएं। बैंक हमेशा आपके मदद के लिए तैयार है। उप आंचलिक प्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने किसानों से कहा कि केसीसी ही उनके लिए सर्वसुलभ ऋण है। सही लेन देन से ही वे इसका लाभ ले सकते हैं। कृषि प्रभारी मधु मिश्रा ने सलाह दी कि किसान अपने केसीसी खाता का स्टैंडर्ड बनाए रखें। लेन देन करते रहें, इससे ऋण की राशि भी बढ़ाई जायेगी और सूद भी कम देने होंगे। शिविर में बैंक अधिकारी सोनाली सिन्हा, मधु दास, मोकीम अंसारी, बीसी जयदीप कुमार सिन्हा, मोती सिंह, सुरेंद्र कुमार, मो मंसूर, शीला देवी, मनोज राणा, संदीप कुमार, हकीम अंसारी, बैंक सखी सोनाली परवीन मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।