शाखा प्रबंधक ने बीमाधारक को दिया दो लाख चेक
बैंक ऑफ इंडिया शाखा के ग्राहक सुनीता देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का चेक सौंपा गया। शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने बीमा कराने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि परिवार को भविष्य में...
बरकट्ठा प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया शाखा के ग्राहक सुनीता देवी कपका निवासी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का चेक शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने सौंपा। मौके पर पवन कुमार ने कहा कि ग्राहक बीमा अति आवश्यक करायें। ताकि आने वाले समय में उनके परिवार को सहायता राशि मिल सके। उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इंश्योरेंस के विषय में दी। साथ ही बैंक अधिकारी कार्तिक कुमार ने सभी बीसी को क्षेत्र के ग्राहकों को बीमा कराने को लेकर जागरूक करने की बात कही। मौके पर अभिप्रा कंपनी के डीएम दिलीप अग्रवाल, बैंक अधिकारी अमरदीप कुमार, बैंक मित्र दिलीप कुमार नायक, डालेश्वर पंडित, मोती कुमार, प्रमोद गोस्वामी, सुनील कुमार, बचनदेव भारती, अशोक कुमार समेत आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।