Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBank of India Announces One-Time Settlement Days for NPA Borrowers

बैंक ऑफ़ इंडिया मनाने जा रहा हैं समझौता विंटर कानिवाल

बैंक ऑफ इंडिया हज़ारीबाग अंचल के अंतर्गत 16 से 21 तारीख तक समझौता दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष रूप से उन एनपीए उधारकर्ताओं के लिए है जो किसी कारणवश समय पर ऋण चुकता नहीं कर सके। बैंक छोटे और मध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 13 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया हज़ारीबाग अंचल के अंतर्गत जिला -हज़ारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ एवं चतरा के सभी शाखाओ में एकमुश्त समझौता (ओटीएस) के तहत उधारकर्ताओं के एनपीए ऋण खातों का निपटान करने के लिए 16 से 21 तक समझौता दिवस का आयोजन होगा। समझौता दिवस विशेष रूप से उन एनपीए उधारकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया है जो उधारकर्ता व्यवसाय/चिकित्सा स्थिति में परेशानी या किसी अन्य वास्तविक कारण के कारण समय पर अपना ऋण नहीं चुका सके। हमारे बैंक के पास छोटे मूल्य के खातों और मध्यम आकार के खातों के निपटान के लिए विशेष ओटीएस योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से एनपीए उधारकर्ताओं को विशेष और अच्छी छूट की सुविधा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें