Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागBahujan Samaj Party Discusses Assembly Elections in Hazaribagh Meeting

बहुजन समाज पार्टी की बैठक

हजारीबाग में बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता शीला देवी ने की। बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पार्टी एक मिशन है और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इसे फैलाएं। नकुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 22 Sep 2024 11:59 PM
share Share

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिला कार्यालय शिवपुरी मे बहुजन समाज पार्टी का बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शीला देवी ने की। बैठक मे विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष शीला देवी अपने संबोधन में कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बहुजन समाज पार्टी के मिशन से अवगत करावे। बहुजन समाज पार्टी किसी जाति धर्म की नहीं है। पार्टी जिसे टिकट दे कार्यकर्ता तन मन धन से मदद करेंगी। सर्वसम्मति से नकुल भारती केरेडारी को हजारीबाग जिला सचिव नियुक्त किया गया। इसी कड़ी में बुथ कमेटी के पदाधिकारियों को विधानसभा बूथ अधिकारी का नाम सेक्टर तथा बुथ कमेटी जिला कार्यालय में पांच अक्टूबर तक जमा कर देंगे। बैठक का संचालन जिला प्रभारी रंजीत कुशवाहा ने की। बैठक में मुख्य रूप से नकुल भारती जिला सचिव, रंजीत कुशवाहा इंद्रदेव पासवान, सौरभ गुप्ता, देवाशीष गुप्ता, चंद्रिका रविदास विधानसभा सचिव सरिता देवी वार्ड अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें