एक्सिस बैंक में एक साथ खोली चार शाखाएं
एक्सिस बैंक ने झारखंड में अपनी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करते हुए चार नई शाखाओं का उद्घाटन किया। ये शाखाएं गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिलों में स्थित हैं। मुख्य अतिथि विधायक बिनोद सिंह ने बगोदर में...
हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंकों में से एक एक्सिस बैंक देश में अपनी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने में जुटी है। इस विस्तार योजना के तहत गुरुवार को झारखंड राज्य में एक्सिस बैंक ने अपनी चार नई शाखाओं का उद्घाटन किया है। बैंक का लक्ष्य है कि बैंकिंग सेवाओं और उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला अपने ग्राहकों तक पहुंचाने में सबसे आगे रहे। गुरुवार को जिन नई शाखाओं का उद्घाटन किया गया वह गिरिडीह जिले के बगोदर और इसरी बाजार, बोकारो जिले के पेटरवार और हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ शामिल है। गिरिडीह जिले के बगोदर में 93वीं नई शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि और विधायक बिनोद सिंह ने किया। इस अवसर पर हजारीबाग एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड मनोज तिवारी, एक्सिस बैंक लायबिलिटी सेल्स क्लस्टर हेड बिनोद कुमार, और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर एक्सिस बैंक शाखा बैंकिंग की अध्यक्ष और प्रमुख अर्निका दीक्षित ने कहा कि झारखंड में इन नई शाखाओं के जरिये एक्सिस बैंक अपने विविध ग्राहक वर्गों के साथ संबंधों को और मजबूत रखेगा। एक्सिस बैंक कैशलेस लेनदेन पारिस्थितिकी तंत्र को सुविधाजनक बनाने के लिए देशभर में आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान कर रहा है। इन नई शाखाओं के साथ, एक्सिस बैंक की अब झारखंड राज्य में कुल 93 शाखाएं और 182 एटीएम हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।