Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsArmed Robbery in Ichak Businessman Attacked and Looted of 5 Lakhs

अपराधियों ने चाकू मार व्यापारी को किया जख्मी, पांच लाख लुटे

इचाक थाना क्षेत्र के हदारी स्कूल ग्राउंड में सोमवार को अपराधियों ने व्यापारी राजेश कुमार मेहता पर हमला किया। लूट के दौरान मेहता के पैर में चाकू लगा, जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने इचाक थाना में घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 27 Jan 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
अपराधियों ने चाकू मार व्यापारी को किया जख्मी, पांच लाख लुटे

इचाक प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के हदारी स्कूल ग्राउंड में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना सोमवार लगभग पौने 11की है। इस दौरान अपराधियों ने व्यापारी राजेश कुमार मेहता पर चाकू से हमला बोला ,जिसमें व्यापार के पैर में चोट आई है। जख्मी व्यापारी राजेश का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया।भुक्तभोगी राजेश प्रसाद मेहता ने घटना की लिखित आवेदन इचाक थाना को दिया है। जिसमें कहा है कि धान खरीदने के लिए तिलैया से लाए गए पांच लाख झोला में रखकर विवेक कुमार के बुलावे पर धान लोडिंग के लिए लेबर खोजने हदारी चौक पहुंचा, दो लेबर को मेरे साथ चौक पर बैठाकर विवेक चला गया। उसके पीछे दोनों लेबर भी चला गया। जाते जाते दोनों लेबर बोल गए कि विवेक के आने पर हम लोग भी आ जाएंगे।करीब एक घंटा तक विवेक के नहीं आने पर फोन किया पर उसने फोन नहीं उठाए। उसके बाद जिधर विवेक गया था उसी ओर उसे खोजने जा रहा था कि स्कूल के पीछे तीन नकाब पोस युवक को देखकर पूछा कि इधर विवेक को देखा है। इतना सुनते ही उन लोगों ने मेरे पैर में चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद मैं जमीन पर गिर गया।जिसके बाद नकाबपोशों ने मेरे हाथ में रखा रुपए का झोला लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले के आरोपी दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है समाचार लिखने तक केस दर्ज नहीं हो सका था। इधर घायल व्यापारी राजेश कुमार मेहता का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें