Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAnnual Sports Festival at New Academy Heights Public School in Hazaribagh

न्यू एकेडमी हाइट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद महोत्सव का आयोजन

शनिवार को मासी पीढ़ी हजारीबाग स्थित न्यू एकेडमी हाइट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रद

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 22 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
न्यू एकेडमी हाइट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद महोत्सव का आयोजन

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। शनिवार को मासी पीढ़ी हजारीबाग स्थित न्यू एकेडमी हाइट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। विद्यालय के सभी वर्ग के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें छोटे बच्चों के लिए बैलेंस रेस जलेबी रेस गणित रेस अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। वही बड़े बच्चों ने 200 मीटर रेस रिले रेस एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक डॉक्टर मनोज मनोज कुमार सिंह एवं प्राचार्य विनय कुमार शर्मा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हर साल इस तरह का आयोजन करते आई है। अच्छे पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी अपना नाम दुनिया में रोशन कर सके इस अवसर पर विद्यालय के खेलकूद के शिक्षक प्रभात रंजन एवं अन्य सभी शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें