टाटीझरिया एडिसन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव खेलकूद का आयोजन
टाटीझरिया एडिसन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आठवां वार्षिकोत्सव खेलकूद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रूद्र शेखर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों...
दारू। टाटीझरिया एडिसन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आठवां वार्षिकोत्सव खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग जिला युवा पदाधिकारी रूद्र शेखर शामिल हुए। प्रिंसिपल सुधा कुमारी व विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया गया। स्कूल के खेल मैदान में रेड, ब्लू, ग्रीन और येलो चार हाऊसेस में विभक्त विद्यार्थियों द्वारा ऑक्टोपस रेस, रिले रेस, नीडल थ्रेड, बैग रेस, स्पून मार्बल रेस, कराटे, ड्रिल डांस, सैक रेस, बॉल बैलेंस रेस समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उत्साह से रोमांचित हो उठा। मुख्य अतिथिय ने कहा कि खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने व्यक्तित्व को ऊंचा उठाने की आवश्यकता है। । उन्होंने भावी पीढ़ी को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए स्वयं को तैयार करने की अनिवार्यता पर बल दिया।। वार्षिकोत्सव खेलकूद का ओवर ऑल चैंपियन ग्रीन हाउस तथा बेस्ट डिसिप्लिन का रिवार्ड येलो ग्रुप को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुबारक अंसारी, अपर्णा गोस्वामी, रश्मि कुमारी, पूनम कुमारी, राजू यादव, आशीष राणा, राजेश कुमार, रिंकी, रेणु, शिवानी, चंदन विश्वकर्मा, अनुराधा, ममता, पायल, सायना, मनीषा, शिव, फागु यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।