Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAmbition Public School Celebrates Diwali with Colorful Rangoli and Drawing Competitions

रंगोली सह चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

एम्बिशन पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव पर रंगोली और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया और आकर्षक रंगोली बनाई। विद्यालय निदेशक ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 29 Oct 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। एम्बिशन पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव पर रंगोली तथा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा नवम् तक के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने घरेलू और प्राकृतिक रंगो का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंगोलियां बनाई। जिनमें भगवान राम और माता सीता, पर्यावरण संरक्षण, धूम्रपान निषेध, ममत्व,अपनत्व एवं भाईचारे को प्रदर्शित कर विशेष आकर्षण बिखेरा। इस दौरान रंगोली बनाने को लेकर छात्रों और छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वही ड्राइंग प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने क्या आकर्षक पेंटिंग बनाकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय निदेशक विवेक कुमार ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने इस रंगोली के माध्यम से भारतीय संस्कृति की परंपरा, सांस्कृतिक चेतना और समाज के लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागृत किया।

विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक दीपक कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और कलात्मक क्षमताओं को दिखाने का मौका मिलता है। वही मौके पर उपस्थित विद्यालय के हिंदी शिक्षक सुशांत कुमार पाठक ने कहां की इस प्रकार के प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में समूह में काम करने की समझ, टीमवर्क, सहयोग, और प्रभावी संचार के महत्व का पता चलता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मंडल, सुशांत कुमार पाठक, सुष्मिता प्रिया,राजेश रजक, रोहित वर्मा, दीपक कुमार वर्मा, शशि सुमन, रूपाली देवी, प्रिया दुबे, उषा देवी, रीता देवी, कोमल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुबोध कुमार, कविता कुमारी, मनोज रजक, राजेंद्र राम, प्रदीप वर्मा, कांति देवी के साथ-साथ विद्यालय के सभी विद्यार्थी और इनके अभिभावक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें