बरही में 20 को कांग्रेस पार्टी की बाबा साहेब सम्मान मार्च
बरही में 20 जनवरी को बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन होगा। इस मार्च में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो और पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अरूण साहु शामिल होंगे। कार्यक्रम की सफलता के...
बरही, प्रतिनिधि। बरही में 20 जनवरी को संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन किया गया है। सम्मान मार्च में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और बरही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे अरूण साहु शामिल होंगे। सम्मान मार्च कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी ने सभी 20 पंचायतों में प्रभारी की नियुक्ति की है। बेंदगी पंचायत के प्रभारी टिंकू साहु, रसोईया धमना के तौकीर रजा, बरही पश्चिमी के कार्तिक पासवान, बरही पूर्वी के छोटन ठाकुर, करसो पंचायत के प्रकाश दास, कोनरा पंचायत के गुलज़ार अंसारी, केदारूत पंचायत के राधेश्याम सिंह, खोड़ाहार पंचायत के अशोक बाडा, गौरियाकरमा पंचायत के प्रकाश विश्वकर्मा, पंचमाधव पंचायत के संतोष रजक, धनवार पंचायत के महेश कुशवाहा, बरसोत पंचायत के विष्णुधारी महतो, रानीचुआं पंचायत के संतोष रजवार, मलकोको पंचायत के अब्दुल अंसारी, विजैया पंचायत के रोहित यादव, डपोक पंचायत के गुलो भुइयां, भंडारों पंचायत के शमशेर आलम, कोल्हुआकला पंचायत के जमीरुद्दीन अंसारी, करियातपुर पंचायत के रामेश्वर रविदास को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।