Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAllegations Against Ration Dealer in Ichak Card Holders Demand Action

डीलर पर अनाज हड़पने का आरोप

इचाक के बरवा गांव के राशन कार्ड धारियों ने डीलर दीपेंद्र कुमार सिंह पर जनवरी महीने का अनाज हड़पने का आरोप लगाया है। कार्ड धारियों का कहना है कि डीलर ने फिंगरप्रिंट लेकर अनाज का उठाव दिखाया, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 1 Feb 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
डीलर पर अनाज हड़पने का आरोप

इचाक, प्रतिनिधि। इचाक के बरवा गांव के कार्ड धारी ने जनवरी माह का अनाज हड़पने का आरोप डीलर पर लगाया है। कार्ड धारी ने इसकी शिकायत डीसी, जिला खाद्य पूर्ति पदाधिकारी हजारीबाग और मार्केटिंग ऑफिसर इचाक से किया है। डीसी को सौंपे आवेदन में कार्ड धारी ने कहा है कि जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलर दीपेंद्र कुमार सिंह कार्ड धारीयों से फिंगरप्रिंट लेकर राशन का उठाव एवं वितरण दिखा दिया फिंगरप्रिंट देने के बाद कार्ड धारी को यह कहकर वापस भेजा गया कि बाद में अनाज दे देंगे। जब कार्ड धारी अनाज मांगने दुकानदार दीपेंद्र के पास पहुंचे तो टालमटोल करते-करते पूरी जनवरी माह बीत गया। किंतु आज तक किसी भी कार्ड धारी को एक छटाक अनाज नहीं मिला। जिसके चलते कार्डधारियों में डीलर के प्रति आक्रोश व्याप्त है। कार्ड धारीयों ने कहा है कि मामले की जांच करते हुए दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई कर गरीबों को अनाज उपलब्ध कराया जाय है। मामले में मार्केटिंग ऑफिसर राजेश कुमार और डॉलर दीपेंद्र कुमार सिंह से संपर्क साधने का कोशिश पर फोन नोट रीचेबल आ रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें