Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAll India Open Chess Tournament in Hazaribagh Top Players Compete

हजारीबाग में ऑल इंडिया ओपन फाइंड रेटिंग चेस प्रतियोगिता दूसरे दिन जारी

हजारीबाग में एंजेल हाई स्कूल परिसर में अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से दस खिलाड़ी टॉप फाइव में शामिल हैं। टूर्नामेंट की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 13 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग में ऑल इंडिया ओपन फाइंड रेटिंग चेस प्रतियोगिता दूसरे दिन जारी

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शंकरपुर स्थित एंजेल हाई स्कूल परिसर में आयोजित अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता तृतीय एचपीसीए आल इंडिया ओपन फाइंड रेटिंग चेस प्रतियोगिता सोमवार को जारी रही। टूर्नामेंट के दूसरे दिन खामोश चालों के साथ तेज दिमाग की टक्कर होती रही। प्रतियोगिता के चौथे राउंड तक की स्थिति में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से आए कुल दस खिलाड़ी टॉप फाइव की होड़ में बने हुए हैं। इन खिलाड़ियों में अभिषेक दास, पल्लब बाला, रूपम मुखर्जी, शॉन चौधरी, अंगजीत बनर्जी, सिकंदर अनीस, कुमार गौरव, अभिनव सिंह, अभीर मित्रा एवं अधिराज मित्रा शामिल है। इन खिलाड़ियों की चालों में आत्मविश्वास और अनुभव की झलक थी।जो

दर्शकों को रोमांचित कर रही थी। अयोजक की ओर से टूर्नामेंट के संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था की है। जिसमें डिजिटल घड़ियाँ, निर्णायकों की स्वतंत्र टीम तथा चिकित्सा सुविधा जैसी व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। टूर्नामेंट के डायरेक्टर करण जायसवाल ने बताया कि यह आयोजन हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने बताया कि विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। टूर्नामेंट 15 मई तक चलेगा, जिसके बाद समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन ने न केवल हजारीबाग को गौरवांवित किया है, बल्कि जिले में बौद्धिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। हजारीबाग शतरंज संघ के सचिव मनमीत अकेला ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिले और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें