Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAIU East Zone Youth Festival 28 Participants from ISCT University Head to Kolkata

यूथ फेस्टिवल में भाग लेने आईसेक्ट विश्वविद्यालय की टीम कोलकाता के लिए रवाना

हजारीबाग से 28 प्रतिभागियों की टीम, जो कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय के छात्र हैं, 38वें एआईयू ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए कोलकाता रवाना हुई। यह महोत्सव 8 से 12 जनवरी तक सिस्टर निवेदिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 7 Jan 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। 38वां एआईयू ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने परफॉर्मिंग आर्ट्स की सहायक प्राध्यापिका कुमारी सीमा व फाइन आर्ट्स के सहायक प्राध्यापक शिवदेव कुमार के साथ 28 प्रतिभागियों की टीम कोलकाता के लिए मंगलवार को रवाना हुई। यूथ फेस्टिवल 8 से 12 जनवरी तक सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय, कोलकाता में संचालित होगा। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से क्लासिक वोकल में ऋतिक राज, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंल सोलो में साहिल सेन गुप्ता, विकास कुमार, लाइट वोकल में निलेश कुमार, वेस्टर्न वोकल (सोलो) में अंशु सेन गुप्ता, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल में दीपक कुमार, ग्रूप सॉन्ग में नलिन, निलेश, ऋतिक, आर्यन व रोहित, लोकनृत्य में माधवी राज, शालिनी, वशु, रौशनी, स्वप्निल, अंशु, दिव्या, क्रांति, भीम व किशुन, रंगोली में निधि, मेंहदी में पल्लवी राणा, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में कुमार कुशवाहा, क्ले मॉडलिंग में पवन कुमार, फोटोग्राफी में शैली सुमन, पोस्टर मेकिंग में निशि शर्मा, कोलाज मेकिंग में मंजू कुमारी, कार्टूनिंग में कृष्ण कुमार दांगी, इंस्टॉलेशन में निधि, कृष्ण, आनंद व पवन अपनी प्रतिभा दिखाएगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ विश्वविद्यालय खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को बेहतर करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें