ऑनलाइन लाइव वेबकास्टिंग से अनुयायियों तक पहुंच रहे आचार्य
अध्यात्मिक शिक्षा अब ऑनलाइन हो रही है। जिले में इसकी शुरुआत हो चुकी है।मालूम हो कि आनंद मार्गी विश्वस्तरीय धर्म महा सम्मेलन आनंद मार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति ने कोरोना वायरस और...
अध्यात्मिक शिक्षा अब ऑनलाइन हो रही है। जिले में इसकी शुरुआत हो चुकी है।मालूम हो कि आनंद मार्गी विश्वस्तरीय धर्म महा सम्मेलन आनंद मार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति ने कोरोना वायरस और उससे उत्पन्न महामारी की स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया था। यह कार्यक्रम 29 से 31 मई तक पुरुलिया में होना था। यह जानकारी धर्म प्रचार सचिव सत्याश्रयानंद ने दी। अब साधकों के मानसाध्यात्मिक प्रगति को ध्यान में रखते हुए आनंद मार्ग प्रचारक संघ के आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत ने ऑनलाइन लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से संघ के अनुयायियों को संबोधित किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से जारी यह कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। इसका हजारीबाग समेत विश्व के कई लोगों ने लाभ उठाया। बुधवार को वेब टेलीकास्ट से आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत का प्रवचन हुआ। जिसका प्रसारण आनंद मार्ग प्रचारक संघ यूट्यूब चैनल, आनंद मार्ग सेंट्रल यूट्यूब चैनल एवं आनंद मार्ग लाइव डॉट ओआरजी के माध्यम से किया गया। जिसमें भक्त और भगवान विषय पर प्रवचन देते हुए आचार्य ने कहा कि विष्णु यानी भगवान के प्रति अनन्य ममता ही प्रेम है और प्रेम की प्रगाढ़ता को ही भक्ति नाम से विभूषित किया गया है। परम पुरुष की भावना वही ले सकता है जिनका उनके प्रति प्रेम है। परम पुरुष के प्रति आकर्षण या प्रेम जब प्रगाढ़ होता है तो साधक उनके महात्म्य को व्यक्त करते हुए कहता है कि तुम ही मेरी परागति हो इसीलिए मैं अपना सर्वस्व तुम्हारे चरणों में निवेदित करता हूं। इसके बाद ही साधक अध्यात्म पथ पर चलता है। लक्ष्य तक पहुंचते-पहुंचते साधक तीन स्तरों से गुजरता है। उसे शाक्त, वैष्णव और शैव नाम से जाना जाता है। वह ईश्वर से कहते हैं विपत्ति में मेरी रक्षा करो ऐसी मेरी कोई प्रार्थना नहीं है, मुझे बस इतनी शक्ति प्रदान कर दो कि मैं किसी से बिना डरे बाधा विपत्तियों से लड़ सकूं और उस पर विजय प्राप्त कर सकूं। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय धर्म प्रचार सचिव आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत ने बताया कि लाइव टेलीकास्ट का कार्यक्रम आज संपन्न हो गया। विश्व में फैले लाखों साधकों ने इसका लाभ उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।