Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsACB Arrests Panchayat Worker for Rs 11 000 Bribe in Hazaribagh Housing Scheme

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने की कर्यवाई

जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने कार्यवाई तेज करते अबुआ आवास के लिए 11000 रुपए घूस लेते पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर लिया है।यह जानकारी भ्रष्टाच

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 18 Jan 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने कार्यवाई तेज करते अबुआ आवास के लिए 11000 रुपए घूस लेते पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग के एसपी आरिफ इकराम ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत कर्ता चमेली देवी, पति जानकी रविदास, ग्राम करगालो, पोस्ट अचलजामो, थाना विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग ने इस आशय का आवेदन दिया था कि इन्हें अबुआ आवास योजना से आवास पास हुआ है। उस आवास योजना में इन्हें दो किस्तों में 80,000 रूपया मिल चुका है। उन्होंने आवास निर्माण का काम चालू कर दिया है। तीसरे किस्त के लिये जब वह पंचायत सेवक दीपक दास से मिली तो उन्होंने बोला कि इसके लिये आपको 11,000 रूपया देना होगा। जबतक 11 हजार रूपया नहीं दीजियेगा। तबतक आपके खाते में तीसरा किस्त नहीं जाएगा। वह घूस देना नहीं चाहती थी।

उक्त आवेदन पर सत्यापनकर्ता ने विधिवत सत्यापन किया। सत्यापन करने वाले पुलिस पदाधिकारी ने सत्यापन प्रतिवेदन में 11,000 रूपया रिश्वत माँगने की बात को सत्य पाया। फिर परिवादिनी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग थाना में कांड संख्या एक/2025 पंजीकृत किया गया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं दो सरकारी गवाह के उपस्थिति में एसीबी हजारीबाग की ट्रैप टीम ने शुक्रवार को प्राथमिक आरोपी दीपक दास, पिता- साकिन नरैना, थाना चलकुशा, जिला हजारीबाग, सम्प्रति पंचायत सचिव, करगालो एवं अचलजामों पंचायत, अंचल-विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग को वादिनी से 11,000 रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ विधिवीत गिरफ्तार किया गया। समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें