अबुआ आवास के लिए 11 हजार घूस लेते विष्णुगढ़ में एसीबी ने पंचायत सेवक को पकड़ा, जेल
हजारीबाग में एसीबी ने पंचायत सेवक दीपक दास को 11,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। चमेली देवी ने आवास के लिए तीसरी किस्त की मांग की थी, जिसके लिए दीपक ने रिश्वत मांगी। शिकायत पर एसीबी...
हजारीबाग/विष्णुगढ़, हिंदुस्तान टीम। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने कार्यवाई तेज करते अबुआ आवास के लिए 11000 रुपए रिश्वत लेते पंचायत सेवक दीपक दास को गिरफ्तार कर लिया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग के एसपी आरिफ इकराम ने बताया कि शुक्रवार को एसीबी हजारीबाग की ट्रैप टीम ने आरोपी दीपक दास को 11,000 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही थी। करगालो निवासी चमेली देवी पति जानकी रविदास को अबुआ आवास स्वीकृत हुआ है। उस योजना में उन्हें भवन निर्माण के लिए दो किस्तों में 80 हजार रुपया मिल चुके हैं। लाभुक द्वारा आवास का काम भी चालू कर दिया गया है। आवास के लिए तीसरे किस्त निर्गत करने के लिए चमेली देवी जब पंचायत सेवक से मिली तो उन्होंने इसके लिए 11 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
कहा कि जब तक रकम नहीं मिलेगी, तीसरे किस्त की राशि आपके खाते में नहीं जाएगी। सूचक चमेली देवी रिश्वत नहीं देना चाहती थी। उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय के पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक ने सत्यापनकर्ता से मामले का सत्यापन कराया। जिसमें घूस मांगने की बात सत्य पाई गई। इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए ट्रैप बिछाया गया। जिसमें उन्हें लेदी मोड़ के पास चमेली देवी से घूस की रकम लेते टीम ने रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उनके सरकारी आवास की भी जांच की गई। हालांकि आवास से क्या बरामद हुआ इसका खुलासा नहीं हुआ है। पंचायत सचिव दीपक दास चलकुशा प्रखंड के नरैना के रहने वाले हैं। हजारीबाग जिले में इस वर्ष एसीबी की यह पहली कार्रवाई है। इधर, पंचायत सचिव के गिरफ्तारी की सूचना के बाद प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में लोग जुट गए और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।