मलेशिया गए मजदूरों को चार माह से वेतन नहीं, भूखमरी की नौबत
झारखंड के 53 श्रमिक मलेशिया में लीडमास्टर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में चार महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण भूखमरी का सामना कर रहे हैं। श्रमिकों ने भारत और राज्य सरकार से मदद की गुजारिश की...
विष्णुगढ़ प्रतिनिधि मलेशिया में लीडमास्टर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत झारखंड के 53 श्रमिकों को बीते चार माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इससे उनके समक्ष भूखमरी की नौबत आ गई है। इसे लेकर श्रमिकों ने बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भारत सरकार तथा राज्य सरकार से मामले पर पहल करते हुए वतन वापसी कराने की गुजारिश की है। सभी श्रमिक झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो तथा धनबाद जिले के हैं। कंपनी में झारखंड के अलावा यूपी, तेलंगाना तथा ओड़ीसा के भी करीब आठ श्रमिक कार्यरत हैं। जारी वीडियो में श्रमिकों ने कहा है कि वे सभी चेन्नई की ग्लोबल विंग्स मैनपावर सर्विस द्वारा रोजगार और वेतन की ससमय भुगतान की गारंटी के एग्रीमेंट के साथ मलेशिया आए थे। मलेशिया में लीडमास्टर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में बीते एक साल से अधिक अवधि से काम करते आ रहे हैं। शुरूआत में कंपनी से वेतन भुगतान एवं अन्य सुविधाएं बेहतर रही। इधर बीते चार महीने से कंपनी का रवैया श्रमिकों के प्रति बदल गया है। बीते चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा श्रमिकों की तबियत बिगड़ने पर इलाज में भी लापरवाही बरती जा रही है। पैसे के अभाव में खाने-पीने का भीषण संकट खड़ा हो गया है। अब भूखमरी की नौबत आ गई है। विदेश में रहना मुश्किल हो रहा है। वतन वापसी के भी पैसे नहीं हैं। वीडियो संदेश में श्रमिकों की दुर्दशा को लेकर समाजसेवी सिकंदर अली ने सरकार से इस पर शीघ्र ठोस कार्रवाई करने की अपील की है। वहीं, जेबीकेएसएस केन्द्रीय संगठन मंत्री माही पटेल ने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को पत्राचार कर श्रमिकों की वापसी कराने की मांग की है। फंसे हुए श्रमिकों में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के योगेन्द्र यादव, रोहित महतो, सुरेन्द्र मांझी, हरिलाल महतो, अर्जुन तुरी, खुशीलाल महतो, जितेन्द्र महतो, सोहन मरांडी, सेवाचंद महतो के अलावा टाटीझरिया तथा चुरचू प्रखंड के भी कई श्रमिक शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।