Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh News31st Kesrwani Milaan Ceremony Promotes Social Development and Anti-Drug Initiatives

समाज का चहुंमुखी विकास के आह्वान के साथ बरही में 31वां केसरवानी मिलन समारोह संपन्न

समाज का चहुंमुखी विकास के आह्वान के साथ बरही में 31वां केसरवानी मिलन समारोह संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 24 Feb 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
समाज का चहुंमुखी विकास के आह्वान के साथ बरही में 31वां केसरवानी मिलन समारोह संपन्न

बरही प्रतिनिधि। सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज का चहुंमुखी विकास के आह्वान के साथ नगर केसरवानी वैश्य सभा का 31वां केसरवानी मिलन समारोह संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत केसरवानी वैश्य सभा का झंडोत्तोलन और गोत्राचार्य महर्षि कश्यप मुनि की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह में बरही, चौपारण, पदमा, चंदवारा के साथ साथ हजारीबाग, कोडरमा और बिहार के केसरवानी समाज के गणमान्य शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष बलराम केसरी, संचालन राजेश केशरी और सेजल केशरी ने किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनोज कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि मुखिया सिकंदर राणा शामिल थे। विधायक मनोज कुमार यादव ने 31वां केसरवानी मिलन समारोह की शुभकामना देते हुए कहा कि संगठन की नींव रखने वाले समाज के लोग बधाई के पात्र हैं। समारोह में समाज के लोग एकसाथ बैठते हैं और सामाजिक बुराई मिटाने और समाज की विकास की बात करते हैं। समाज के विकास की नींव शिक्षा होती है, जो समाज का भविष्य तय करती है। उन्होंने समाज को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मुखिया सिकंदर राणा ने कहा कि 31वर्ष तक हर कदम साथ चलने वाला संगठन निश्चित तौर पर विकास की दिशा तय करेगी। केसरवानी वैश्य सभा के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश साहु, भगवान केशरी, दशरथ केशरी, परमेश्वर केशरी, महेंद्र केशरी, आशीष केशरी, मनोज केशरी, कपिल केशरी, मेवालाल केशरी, रंजीत केशरी मनोज केशरी, सभा के अध्यक्ष विनोद केशरी, महामंत्री उदय केशरी, कोषाध्यक्ष अशोक केशरी, महिला सभा की अध्यक्ष जयंती केशरी, उर्मिला केशरी, रेखा देवी ने कहा कि

समाज में नशामुक्ति और दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। समारोह में पुरानी कमेटी के पदाधिकारीयों को विदाई दी गई और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को खूब लुभाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें