बरकट्ठा विधानसभा से 20 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में, तीन ने लिया नाम वापस
हजारीबाग में 20-बरकट्ठा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। 29 अभ्यर्थियों ने 70 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए, जिनमें से 23 वैध पाए गए। छह अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अवैध...
हजारीबाग वरीय संवाददाता 20-बरकट्ठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर को अपराह्न 3:00 तक कुल 29 अभ्यर्थियों ने कुल 70 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था। दिनांक 28 अक्तूबूर को संविक्षा में 23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए। स्क्रूटनी की प्रक्रिया के उपरांत छह अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र अवैध पाए गए। जिनमें संतोष नायक, मो इब्राहिम, बीरेंद्र यादव, बिनोद कुमार वर्मा, राम प्रसाद, राजकुमार का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत होने के कारण उनकी उम्मीदवारी अस्वीकृत हो गई, जिसके कारण कुल विधि मान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की कुल संख्या 23 हुई। नाम वापस वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर को निर्धारित अवधि के अंदर तीन उम्मीदवार बसंत नारायण मेहता, गौतम कुमार, रंजीत कुमार ने उम्मीदवारी वापस ली। इस प्रकार कुल 20 अभ्यर्थी चुनाव लड़ने के योग्य पाए गए, जिन्हें 30 अक्तूबर को निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुरूप चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।