कस्तुरबा स्कूल का माना 19 वां स्थापना दिवस
चौपारण में सिंहपुर स्थित डॉ ललन बाबू कस्तुरबा गांधी उवि सह आइडियल पब्लिक स्कूल का 19 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने किया। उन्होंने बच्चों को सफलता के...
चौपारण, प्रतिनिधि। सिंहपुर में कस्तूरबा जन जागरण समिति द्वारा संचालित डॉ ललन बाबू कस्तुरबा गांधी उवि सह आइडियल पब्लिक स्कूल का 19 वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने किया। कार्यक्रम की शुरुवात झंडोतोलन व जरूरतमंद बच्चों के बीच उन्नी टोपी का वितरण कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बच्चों को सफलता के मंत्र देकर ऊर्जान्वित किया। कहा अपने माता पिता और गुरुजनों बड़ों का सम्मान करें। मैट्रिक आपकी सफलता की पहली सीढ़ी है, इसलिए आप लक्ष्य निर्धारित कर समय का सदुपयोग करते हुए पूरी तैयारी करें। मौके पर मुखिया गंदौरी दांगी, अरविंद सिन्हा, विकास यादव, चंदन कुमार, रक्षेपाल सिंह, मो शोएब, देवकुमार सिंह, मनोज कुमार, राहुल कुमार, रूपेश सिंह, मुकेश कुशवाहा, पल्लू मेहता, सोनू सिंह, मुकेश कुशवाहा, अंकित सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।