बरही के 18 जायरीन उमरा के लिए मदीना गए
बरही के भंडारों पंचायत से 18 जायरीन उमरा के लिए मक्का मदीना रवाना हुए। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति के अध्यक्ष और स्थानीय समाजसेवियों ने जायरीनों का स्वागत किया। हज जाने वाले जायरीनों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 21 Nov 2024 11:57 PM
Share
बरही, प्रतिनिधि। बरही के भंडारों पंचायत के 18 जायरीन उमरा के लिए मक्का मदीना रवाना हुए। इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति के अध्यक्ष मो. कैयूम, समाजसेवी पप्पू खान, जहुर अंसारी, तैय्यब अंसारी और गांव के ग्रामीणों ने जायरीनों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया और मक्का मदीना के लिए रवाना किया। हज जाने वाले जायरीनों में मुफ्ती मौलाना समीर रजा, मकबूल अंसारी, अब्दुल कैयूम, अब्दुल हमीद, इशाक मियां, अब्दुल मियां, मुस्लिम अंसारी, सहबली मियां, लियाकत अंसारी, सहबूल अंसारी, गनी मियां शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।