Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh News15-Day Martyrs Fair Inaugurated on Republic Day in Ichak

बोधीबागी मैदान में 15 दिवसीय शहीद मेला शुरू

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इचाक के बोधीबागी मैदान में 15 दिवसीय शहीद मेला का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 27 Jan 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
बोधीबागी मैदान में 15 दिवसीय शहीद मेला शुरू

इचाक, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड के बोधीबागी मैदान में 15 दिवसीय शहीद मेला का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, जीप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, बीडीओ संतोष कुमार कार्यक्रम के सूत्रधार बटेश्वर मेहता, जीप सदस्या रेणु देवी, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, मुखिया संगीता कुमारी, नंदकिशोर कुमार और पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद ओझा समेत कई जनप्रतिनिधियों और पूर्व सैनिकों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार जबकि संचालन युवा नेता ओमप्रकाश मेहता ने किया। इससे पहले उपस्थित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने बोधोबागी में स्थित कारगिल शहीद रघुवीर प्रसाद मेहता के आदमकद प्रतिमा सहित अन्य शहीदों के चित्र पर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर पहुंचे दर्जनों पूर्व सैनिकों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने मेला आयोजन कमेटी का सराहना किया। कहा कि शहीदों के सम्मान में यह एक अच्छी पहल है। इससे बच्चों में देश भक्ति की भावना पैदा होगी। क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा। शहीद मेले के सूत्रधार और संयोजक बटेश्वर मेहता ने कहा कि इचाक वीर और क्रांतिकारियों की धरती रही है। चाहे स्वतंत्रता आंदोलन की बात हो या कारगिल युद्ध की इचाक के वीर सपूतों ने हमेशा इचाक का नाम रौशन किया है। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य कुमार केशव ने राष्ट्र भक्ति गीत गाकर सभी का मन मोह लिया, साथ ही विद्यालयी बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

मौके पर कमेटी के कोषाध्यक्ष मधुसूदन मेहता, एलएम आईटीआई के निदेशक लखन मेहता, प्रो. ब्रजकिशोर मेहता, मनोहर राम, भागवत मेहता, जयनंदन मेहता, अर्जुन मेहता, मुनिलाल मेहता, युवा नेता गौतम कुमार समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे। मौके पर शहीद रघुवीर मेहता की पत्नी शकुंतला देवी, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव अवध कुमार भारती, संगठन महामंत्री अजीत कुमार सिंह, उप सचिव भोला प्रसाद, निरंजन कुमार सिंह रविन्द्र सिंह, केशव मेहता, रितेश सिंह, जगरनाथ राणा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें