Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबाग11-Year-Old Girl Injured by JCB During Road Construction in Katkamsandi

सड़क निर्माण में लगी जेसीबी से बच्ची जख्मी

कटकमसांडी में बंजिया मोड़ से ढौठवा तक सड़क निर्माण के दौरान एक 11 वर्षीय छात्रा राखी कुमारी जेसीबी मशीन से घायल हो गई। परिजनों ने उपचार के लिए आग्रह किया, लेकिन मशीन चालक ने मारपीट की और धमकी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 23 Sep 2024 11:56 PM
share Share

कटकमसांडीए, प्रतिनिधि। बंजिया मोड़ से ढौठवा तक सड़क निर्माण कार्य मे लगे जेसीबी मशीन से ट्यूशन पढ़ने जा रही एक 11 वर्षीया नाबालिग छात्रा जख्मी हो गई। छात्रा का नाम राखी कुमारी पिता जगन प्रजापति बताया गया। परिजनों द्वारा इलाज कराने के बाबत पूछे जाने पर जेसीबी मशीन चालक द्वारा उल्टा मारपीट की व रंगदारी मामले में परिजनों व ग्रामीणों को फंसाने की धमकी दी गई। ग्रामीणो ने इसकी जानकारी संवेदक को दिया और अनुरोध किया कि छात्रा के सिर में गंभीर चोट लगी है। जबतक आप इलाज नही कराते हैं तब तक काम को रोका जाए। संवेदक ने भी ग्रामीणों और परिजनों को छात्रा के इलाज कराने से इनकार करते हुए धमकी दिया कि सड़क का निर्माण कार्य जारी रहेगा। पिता जगन प्रजापति ने बताया कि छात्रा के सिर मे गंभीर चोटें आई है। चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए रांची जाने की सलाह दी है। लेकिन छात्रा के पिता गरीब किसान हैं। कर्ज लेकर बच्ची का इलाज कराना मजबूरी बन गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें