Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh News10 Students Selected for Farmer Relationship Manager Role at AISECT University

कैंपस प्लेसमेंट में आईसेक्ट विवि के कृषि विभाग के 10 छात्रों का चयन

हजारीबाग में आईसेक्ट विवि के कृषि विभाग से 10 विद्यार्थियों का चयन फार्मर रिलेशनशिप मैनेजर के लिए किया गया। इससे पहले नवंबर में 11 विद्यार्थियों का भी चयन हुआ था। चयन वर्चुअल साक्षात्कार के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 12 Dec 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि आईसेक्ट विवि के कृषि विभाग से 10 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन फार्मर रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर गुरुवार को किया गया । इससे पूर्व भी नवंबर माह में के 11 विद्यार्थियों का चयन इसी के लिए किया गया था। चयनित विद्यार्थियों में इशिका कुमारी, नीरज कुमार, संजय कुमार महतो, पूनम कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रिया श्रीवास्तव, रोयल कुमार, चंदन कुमार, हरि किशोर प्रसाद व अभिषेक कुमार के नाम शामिल हैं। ज्ञात हो कि सभी विद्यार्थियों का चयन फार्मर फेस कंपनी के लिए एचआर अर्चना चतुर्वेदी व अमर कुमार ने वर्चुअल साक्षात्कार के आधार पर किया है। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि कृषि विभाग में भविष्य की अपार संभावनाएं हैं। वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि विवि की यह कोशिश है कि यहां के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ प्लेसमेंट का भी अवसर प्राप्त हो। कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि कृषि विभाग के विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ साथ लगातार प्रैक्टिकल वर्क जरूरी है। टीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि लगातार विभिन्न कंपनियों के संपर्क में हैं और कैंपस प्लेसमेंट बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। विश्वविद्यालय डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार, कृषि विभागाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, प्रभात किरण, फरहीन सिद्दीकी, प्रतिभा हेंब्रम सहित अन्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें