कैंपस प्लेसमेंट में आईसेक्ट विवि के कृषि विभाग के 10 छात्रों का चयन
हजारीबाग में आईसेक्ट विवि के कृषि विभाग से 10 विद्यार्थियों का चयन फार्मर रिलेशनशिप मैनेजर के लिए किया गया। इससे पहले नवंबर में 11 विद्यार्थियों का भी चयन हुआ था। चयन वर्चुअल साक्षात्कार के माध्यम से...
हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि आईसेक्ट विवि के कृषि विभाग से 10 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन फार्मर रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर गुरुवार को किया गया । इससे पूर्व भी नवंबर माह में के 11 विद्यार्थियों का चयन इसी के लिए किया गया था। चयनित विद्यार्थियों में इशिका कुमारी, नीरज कुमार, संजय कुमार महतो, पूनम कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रिया श्रीवास्तव, रोयल कुमार, चंदन कुमार, हरि किशोर प्रसाद व अभिषेक कुमार के नाम शामिल हैं। ज्ञात हो कि सभी विद्यार्थियों का चयन फार्मर फेस कंपनी के लिए एचआर अर्चना चतुर्वेदी व अमर कुमार ने वर्चुअल साक्षात्कार के आधार पर किया है। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि कृषि विभाग में भविष्य की अपार संभावनाएं हैं। वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि विवि की यह कोशिश है कि यहां के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ प्लेसमेंट का भी अवसर प्राप्त हो। कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि कृषि विभाग के विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ साथ लगातार प्रैक्टिकल वर्क जरूरी है। टीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि लगातार विभिन्न कंपनियों के संपर्क में हैं और कैंपस प्लेसमेंट बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। विश्वविद्यालय डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार, कृषि विभागाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, प्रभात किरण, फरहीन सिद्दीकी, प्रतिभा हेंब्रम सहित अन्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।