Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsYouth Killed in Hit-and-Run Accident in Gandey Family Conducts Last Rites Without Police

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

गांडेय के जेरुआडीह गांव के पास एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक सूरज पंडित, 22 वर्ष, जो मेडिकल की दुकान चलाता था, बुधवार को घर लौटते समय घायल हुआ। परिजनों ने शव का अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 9 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय डाक-बंगला मुख्य मार्ग स्थित बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जेरुआडीह गांव के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को कुछ जानकारी दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक गांडेय थाना क्षेत्र के बरमसिया 1 पंचायत के गांदी सिरसिया गांव निवासी 22 वर्षीय सूरज पंडित है। सूरज डाक-बंगला चौक में मेडिकल की दुकान चलाता था। हर दिन की तरह बुधवार को भी वह अपनी दुकान बंद कर वापस अपना घर लौट रहा था। इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह घायल हो गया।

इधर युवक देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचा तब उनके परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया। काफी देर तक फोन नहीं उठाने पर परिजन उसे खोजने के लिए निकले। परिजनों ने रास्ते में देखा कि वह रास्ते में गिरा पड़ा हुआ है और उसकी मौत हो गई है। बता दें कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें