Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsYouth in Jamua Take Initiative to Protect National Flags After Independence and Republic Day

युवाओं की सोच को सलाम, चौक-चौराहों पर बिखरे झंडे को उठा कर दिया सम्मान

आजादी और गणतंत्र दिवस के बाद जमुआ के कुछ युवा झंडों को सुरक्षित स्थान पर रखने का कार्य कर रहे हैं। वे झंडों को सड़क पर बिखरा हुआ नहीं छोड़ते, जिससे शहीदों का अपमान न हो। आकाश कुमार साहा और उनकी टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 27 Jan 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं की सोच को सलाम, चौक-चौराहों पर बिखरे झंडे को उठा कर दिया सम्मान

आज के इस दौर में युवाओं को मोबाईल और इधर-उधर के कार्यों में मन ज्यादा लगता है। लेकिन आज भी बहुत से ऐसे युवा हैं जो अपने देश के प्रति सोचते हैं और करते भी हैं। बता दे की पिछले 7 सालों से जमुआ के कुछ युवा 15 अगस्त और 26 जनवरी के अगले दिन सुबह में जमुआ प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों, गांव-कस्बों, चौक-चौराहों आदि स्थानों पर जाकर देखते हैं कि झंडा कहीं बिखरा पड़ा तो नहीं है, अगर है तो वह उस झंडे को उठाकर एक सुरक्षित स्थान पर रख देते हैं ताकि झंडा किसी के पैरों के तले कुचला न जाए रोड के किनारे बिखरा ना पड़ा रहे। यह युवाओं के द्वारा एक अच्छी पहल हैं। जमुआ निवासी आकाश कुमार साहा ने बताया कि आजादी के महापर्व गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाते हैं। लेकिन अगले दिन ही झंडे को सड़कों पर इधर-उधर छोड़ देते है जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमलोग राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं ताकि हम उन वीरों के शौर्य गाथाओं को बार-बार दोहरा सकें। पर बिखरे हुए झंडे का अपमान देश के वीर शहीदों का अपमान है, देश का अपमान हैं, हमें चाहिए कि अब जब हम 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को झंडा खरीद कर अपने बच्चों को दे तो साथ ही साथ यह भी सीख दे कि झंडा को इधर-उधर कहीं ना फेंके। साहा ने बताया कि वे अगस्त 2018 से अपनी टीम के साथीयों के साथ 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के अगले दिन ही बिखरे हुए झंडा इधर-उधर से उठाकर लाते है ,और देश प्रेम का संदेश देते है। कहा कि अब इस मुहिम को लोग समझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार किसी भी जगह पर झंडा बिखरा हुआ नहीं मिला, जिससे टीम दर्पण दृष्टि ने खुशी जाहिर की ओर लोगों से ध्यान देने की अपील की। इस कार्य में आकाश कुमार साहा, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, सुभम शौरभ, रवि यादव, रवि रजक आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें