पहलगाम घटना के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गई और आतंकियों के खिलाफ कड़ी...

डुमरी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 सैलानियों की आतंकियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या के विरोध में युवा कांग्रेस ने रविवार संध्या कैंडल मार्च निकाला। साथ ही हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आतंकियों एवं उसके पोषक देश के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कैंडल मार्च का नेतृत्व युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डु मलिक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, युवा कांग्रेस के डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया। वक्ताओं ने कहा कि कायर आतंकियों ने सैलानियों पर हमला कर अपनी मौत को दावत दिया है। अब वे धरती के किसी कोने में जाकर छिप जायें, उसे उसके किये की कठोर सजा मिल कर रहेगी। कहा कि आतंकियों ने जो कृत्य किया है वह अक्षम्य है और पूरा देश इसका प्रचंड रुप से बदला लेने की मांग कर रहा है। इसके पूर्व प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में जमा हुए जहां से एक कैंडल मार्च निकाल कर डुमरी चौक, बेरमो मोड़ होते हुए बस स्टैंड तक गया। शामिल लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सभी लोग आतंकी मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखी तख्ती लिये हुए थे। मार्च में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महेश भगत, रोहित कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर, सनाउल्लाह अंसारी, खुर्शीद अंसारी, युसूफ अंसारी, अब्दुल अंसारी, मुश्ताक आलम, सुमित्रा देवी, फुलमणी देवी, नुरेशा प्रवीण, सदीक अंसारी, इस्लाम अंसारी, महेंद्र बिंद आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।