जान मारकर युवती को फंदे पर लटकाने का आरोपी गिरफ्तार
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाने के आरोप में बिट्टु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 21 फरवरी को हुई थी और आरोपी 13 दिन तक फरार रहा। युवती के पिता ने...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंजका 25 नंबर में एक युवती को जान मारकर फंदे पर लटका कर फरार हुआ युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। मुफस्सिल पुलिस लगभग 13 दिन में आरोपी युवक को दबोचने में सफल हुई। गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंहरायडीह निवासी बिट्टु कुमार को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद गुरूवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। बतादें कि 21 फरवरी को युवती को जान मारकर उसे फंदे से लटका दिया गया था। यह आरोप बिट्टु कुमार पर था। घटना के बाद बिट्टु फरार हो गया था और पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश रही थी। मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में युवती के पिता छोटेलाल दास उर्फ कैलाश दास की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में छोटेलाल ने कहा था कि बिट्टु अपने मोबाइल फोन से उनके 20 वर्षीया बेटी को हमेशा कॉल कर परेशान करता रहता था। इसके अलावा कॉलेज जाने के दौरान भी रास्ते में रोक कर शादी करने की धमकी देता था। 12 फरवरी 2025 को उनकी बेटी ने यह बात उन्हें तथा उनकी पत्नी को बतायी थी। उनकी बेटी रोज की तरह अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच बिट्टु लगभग 9-10 बजे रात में उनकी बेटी को फोन कर रहा था। मेरे साले के बेटे विकास कुमार ने यह सुना था। कुछ देर बाद वे लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में जाकर सो गये थे। सुबह लगभाग 04.29 बजे उनके साला का बेटा विकास कुमार पेशाब करने उठा तो देखा कि बिट्टु कुमार घर से निकलकर भाग रहा था। उसने विकास को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह अंधेरा रहने के कारण भागने में सफल रहा था। बिट्टू रात में कब उसके घर में आया यह उन लोगों को पता नहीं चला था। विकास जब घर में जाकर देखा तो उनकी बेटी अपने कमरे में नहीं थी। तब वह बाथरुम में गया तो देखा कि उनकी बेटी बेबी कुमारी लोहे के पाइप में गमछा से लटक रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।