Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहWorkers Observe Black Day Against Anti-Labor Policies in Giridih

मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ काला दिवस मनाया

गिरिडीह में मजदूरों ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों और चार लेबर कोड के खिलाफ काला दिवस मनाया। कोल फिल्ड मजदूर यूनियन के आह्वान पर संगठित और असंगठित मजदूरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 24 Sep 2024 02:15 AM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। कॉरपोरेट निर्देशित केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति तथा चार लेबर कोड के सोमवार को गिरिडीह कोलियरी के मजदूरों ने काला दिवस मनाया। सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में कोल फिल्ड मजदूर यूनियन के आह्वान पर क्षेत्र के संगठित व असंगठित मज़दूरों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया।

बताया गया कि न्यूनतम मजदूरी, काम के घंटे, सामाजिक सुरक्षा, काम करने की स्थिति, संगठित होने, सामूहिक सौदेबाजी, हड़ताल, श्रम विभाग का निरीक्षण जैसे कानूनी अधिकारों को खत्म करने की पहल के खिलाफ देशव्यापी काला दिवस मनाया गया। इस दौरान कबरीबाद माइंस में एक नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। सभा को सीएमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवाजी सिंह, क्षेत्रीय सचिव अमित यादव, गंझू मण्डल, बाबूचन्द साव, इन्तेकाब आलम, रूपेश यादव आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें