Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsWomen Face Difficulties with Manaiya Samman Scheme Funds Stopped

मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाएं परेशान

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को पैसे नहीं मिल रहे हैं। महिलाओं की भारी भीड़ प्रखंड कार्यालय में उमड़ पड़ी है, जिससे हंगामा बढ़ गया है। बीडओ ने बताया कि राशन कार्ड में नाम न होना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 24 March 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाएं परेशान

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं की परेशानी बढ़ती जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को एक-दो बार राशि मिलने के बाद बैंक खाता में पैसा आना बंद हो गया है। जिससे महिलाओं में भारी उबाल देखा जा रहा है। बैंक खाता में पैसा नहीं आने का कारण जानने और इस योजना का लाभ पाने के लिए भरे गए आवेदन में कथित त्रुटि दूर कराने के लिए प्रखंड कार्यालय में सोमवार को महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिलाओं की भीड़ नियंत्रण करने के लिए अंचल होम गार्ड के पसीने छूट रहे थे। मंईयां सम्मान योजना का लाभ शुरू में देकर बंद हो जाने की समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रतिदिन महिलाओं का हो हंगामा जारी है। समस्या निराकरण के लिए तैनात कंम्प्यूटर ऑपरेटर को महिलाओं को समझाने और समस्या के निराकरण करने में भारी परेशानी झेलना पड़ रही है। प्रखंड कार्यालय के कंम्प्यूटर ऑपरेटर कक्ष के बाहर सुबह से ही महिलाओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ती है। महिला लाभुकों का कहना है कि सरकार इस योजना का लाभ देने में सक्षम नहीं है, तो योजना को बंद कर देना चाहिए। सरकार ने घोषणा की थी कि सभी गृहणियों को समान रुप से इस योजना का लाभ दिया जाएगा, लेकिन अब तरह तरह के पेंच लगाकर बैंक खाता में रुपए भेजना बंद कर दिया गया है। इससे महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है। इधर, बीडओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा कि राशन कार्ड में नाम नहीं रहने या फिर केवाईसी नहीं होने सहित अन्य कारणों से मंईयां सम्मान योजना का लाभ महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है। कुछेक लोगों ने कहा कि इन त्रुटियों में सुधार के लिए महिलाओं की भीड़ केवल बेंगाबाद में ही नहीं राज्य स्तर पर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें