पालक साग व पलाश के फूल से महिलाएं तैयार कर रही हैं जैविक गुलाल
जिले के जमुआ प्रखंड में जेएसएलपीएस की महिलाएं जैविक गुलाल बना रही हैं। 10 क्विंटल गुलाल बनाने का लक्ष्य है, जिसमें चार रंगों का गुलाल शामिल है। 10 मार्च से स्टॉल लगाकर बिक्री शुरू होगी। रांची और...

अजय सिंह, गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड में जेएसएलपीएस सखी मंडल के दीदीयों के द्वारा जैविक गुलाल तैयार किया जा रहा है। जमुआ के मदनपुरा में महिला अजीविका ग्राम संगठन के द्वारा हर्बल (जैविक) गुलाल का उत्पादन किया जा रहा है। ग्राम संगठन की महिलाएं मिलकर पालक साग, पलाश के फूल, बीट और गेंदा फूल से जैविक गुलाल बनाती है। इस साल 10 क्विंटल गुलाल तैयार करने का लक्ष्य है। इसके लिए पिछले एक महीने से अधिक समय से 10 से 12 महिलाएं इस काम में लगी हुई है। इस साल पहली बार महिलाएं स्टॉल लगाकर जैविक गुलाल की बिक्री करेगी। गिरिडीह में तैयार हर्बल गुलाल का रंग इस साल रांची में बिखरेगा। शहर में तीन जगहों के साथ विभिन्न प्रखंडों में महिलाएं स्टॉल लगाकर जैविक गुलाल की बिक्री करेगी। महिलाओं द्वारा तैयार 5 क्विंटल जैविक गुलाल की खपत रांची और 5 क्विंटल की खपत गिरिडीह में होगी।
चार कलर में तैयार हो रहा है गुलाल
जेएसएलपीएस उद्योग विकास के जिला प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि चार कलर में महिलाओं द्वारा हर्बल गुलाल तैयार किया गया है। हरा, गुलाबी, पीला व नारंगी कलर में गुलाल तैयार किया गया है। बताया कि पालक साग पीसकर हरा, बीट रुट के रस से गुलाबी, पलाश के फूल से नारंगी और गेंदा फूल के रस से पीला कलर का गुलाल तैयार किया गया है।
दस मार्च से स्टॉल लगाकर शुरू होगी बिक्री
जेएसएलपीएस के जमुआ बीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 10 मार्च से स्टॉल लगाकर हर्बल गुलाल की बिक्री शुरू की जाएगी। बताया कि 100 ग्राम व 250 ग्राम का पैकेट तैयार किया गया है। जिसकी कीमत 30 रुपया व 65 रुपया है। बताया कि हर स्टॉल में दो महिलाएं रहेगी। 30 से 32 महिलाएं स्टॉल के माध्यम से हर्बल गुलाल की बिक्री करेगी।
पूरे राज्य में तैयार हो रहा है हर्बल गुलाल: जेवियर एक्का
जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेवियर एक्का ने कहा कि जेएसएलपीएस की सीईओ कंचन सिंह के मार्गदर्शन में गिरिडीह सहित पूरे राज्य में हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। गिरिडीह में तैयार हर्बल गुलाल की बिक्री रांची में भी होगी। जमुआ में समूह की महिलाओं द्वारा चार साल से हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। इस साल स्टॉल लगाकर गुलाल की बिक्री की जाएगी। बताया कि गिरिडीह में समाहरणालय परिसर, अंबेडकर चौक और बड़ा चौक से गांधी चौक के समीप स्टॉल लगाने का स्थल चिन्हित किया गया है। वहीं प्रखंडों में स्टॉल की जगह चिन्हित किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।