Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहWomen Empowerment JSPALS Grants 21 Lakh Loan to Village Group in Bengabad

ग्राम संगठन की महिलाओं के बीच 21 लाख का चेक वितरित

बेंगाबाद में आयोजित 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में जेएसपीएलएस ने ग्राम संगठन की महिलाओं को 21 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह राशि महिलाओं के रोजगार सृजन के लिए ऋण के रूप में दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 31 Aug 2024 08:22 PM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गोलगो पंचायत सचिवालय में शनिवार को आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के मौके पर जेएसपीएलएस द्वारा ग्राम संगठन की महिलाओं के बीच 21 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। यह राशि ऋण के तौर पर समूह की महिलाओं को रोजगार सृजन के लिए उपलब्ध कराया गया है। ताकि रोजगार का सृजन कर महिलायें स्वावलंबी बन सके। इसके पूर्व बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी, बीडीओ निशा कुमारी और पंचायत समिति सदस्य पिंकी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था। संबंधित विभाग के स्टॉल में अबुआ अवास योदना, किशोरी समृद्धि योजना, चिकित्सा स्वास्थ्य बीमा, सावित्री बाई फूले योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, छात्रों के लिए प्रमाण पत्र सहित कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदकों द्वारा थोक भाव में आवेदन दिया गया। मुखिया के हड़ताल पर रहने के कारण पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों आदि की देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रमुख, बीडीओ के अलावा पंचायत समिति सदस्य पिंकी कुमारी, पंसस प्रतिनिधि राजेश दास, नारायण हजाम, कृषि पदाधिकारी रूबी कुमारी, शिक्षा विभाग के बीपीओ के डी सिंह, जेएसएलपीएस के बीपीओ संजय कुमार, ललन हाजरा सहित कई अन्य लोगों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें