हाथी ने मजदूरों के आशियाने को उजाड़ा
बगोदर क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने फिर से आतंक मचाया। हाथी ने बेको पूर्वी पंचायत के बुकवासिंघा में पहुंचकर कच्चे ईंटों और मजदूरों के आशियाने को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, हाथी ने तीन प्लास्टिक के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 9 Nov 2024 01:46 AM
Share
बगोदर, प्रतिनिधि। झुंड से भटके एक जंगली हाथी ने बगोदर इलाके में एक बार फिर दस्तक दिया है। प्रखंड के सुदूरवर्ती बेको पूर्वी पंचायत के बुकवासिंघा में गुरुवार रात्रि में जंगली हाथी पहुंच गया। इस दौरान वहां बनाकर रखे गए कच्चे ईट को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही ईट बनाने वाले मजदूरों के आशियाने को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा वहां रखें प्लास्टिक के तीन ड्रमों को हाथी ने पूरी तरह से कुचलकर बर्बाद कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।