विधायक का समारोह कर स्वागत
डुमरी में प्रखंड शिक्षक समन्वय समिति ने बीआरसी सभागार में विधायक जयराम कुमार महतो का सम्मान समारोह आयोजित किया। शिक्षकों ने विधायक को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी समस्याएं...
डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड शिक्षक समन्वय समिति डुमरी बीआरसी सभागार में सम्मान सह अभिनंदन समारोह आयोजित कर डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो का स्वागत किया गया। उपस्थित शिक्षकों ने विधायक को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। मौके पर बीईईओ जयकुमार तिवारी, प्रखंड शिक्षक समन्वय समिति अध्यक्ष कमल किशोर महतो, सचिव गणेश मंडल, उपाध्यक्ष डीलचंद महतो, रजनीकांत, बैजनाथ महतो, विनोद महतो, लेखपाल रमेश कुमार बीपीओ राजेन्द्र मंडल सहित दर्जनों शिक्षक व सहायक अध्यापक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।