Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsWeekly Cleanliness Drive Resumes in Dhanwar for Festival Season

अब धनवार में रविवार को भी होगी सफाई

धनवार नगर पंचायत में हाल ही में रविवार को सफाई कार्य फिर से शुरू किया गया है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है ताकि आम जन को सफाई की समस्या का सामना न करना पड़े। इससे पहले, रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 21 Oct 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार नगर पंचायत में पिछले दिनों रविवार को भी साफ सफाई होगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए इसे पुनः चालू किया गया है जिससे आम आवाम ने चैन की सांस ली है। रविवार को सफाई कर्मी अन्य दिनों की भांति काम करते दिखे। बताते चलें कि कई माह पूर्व से धनवार नगर पंचायत में पदाधिकारियों एवं सफाई कर्मियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक रविवार को धनवार नगर पंचायत के सभी चौक चौराहों पर सफाई कर्मी सफाई का कार्य नहीं करेंगे। इस निर्णय के बाद से लगातार धनवार बाजार में शनिवार सुबह सफाई किए जाने के बाद से लेकर सोमवार को सफाई होने तक गंदगी का अम्बार लगना शुरू हो जाता था जो आम आवाम को दुर्गन्ध भरी जिंदगी जीने को विवश कर रहा था। गंदगी एवं उससे निकलने वाले दुर्गन्ध के कारण धनवार बाजार में अपनी जरूरत की सामग्री की खरीदारी करने वाले लोग रविवार को धनवार नहीं आ रहे थे जिसके कारण बाजार पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा था। लेकिन हाल में धनवार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्रीहर्षवर्धन ने जब कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर योगदान लिया तो इस समस्या से अवगत हुए। इसके बाद बैठक कर बाजार की समस्या को देखते हुए रविवार को साफ सफाई कार्य करने का निर्देश दिया ताकि आम आवाम को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें