Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहWaterlogging Deteriorates Main Road Condition in Bengabad Accidents Increase

जलजमाव से मुख्य सड़क की सूरत बिगड़ी

बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर छोटकी खरगडीहा के पास बारिश के पानी के जलजमाव ने सड़क की स्थिति बिगाड़ दी है। गड्ढों में जल भरने से सड़क तालाब में बदल गई है, जिससे दुर्घटनाएँ बढ़ गई हैं। पथ निर्माण विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 15 Sep 2024 06:51 PM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर छोटकी खरगडीहा के पास बरसात के पानी के जलजमाव से मुख्य सड़क की सूरत बिगड़ गई है। सड़क पर बने गड्ढ़े में जलजमाव से सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। पथ निर्माण विभाग द्वारा इस स्थल पर मेनटेनेंस का कार्य कराया गया था परंतु राहगीरों का वह काम नहीं आया। गड्ढा भरने के साथ ही सड़क पुनः गड्ढ़े में तब्दील हो गयी है। जिससे बदहाल सड़क पर दुर्घटना आम हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे प्रतिष्ठान का बोर्ड लगा देने से अगल बगल से वाहनों को निकलने का भी रास्ता नहीं बचा है। इस परिस्थिति में राहगीरों को जर्जर और बदहाल सड़क से ही गुजरना पड़ रहा है। मुख्य सड़क को अतिक्रमण कर सड़क के बीच में बोर्ड लगाने से खतरा की संभावना और भी बढ़ गई है। पथ निर्माण विभाग इस बात से भलीभांति अवगत भी है। फिर भी सड़क से बोर्ड नहीं हटाया जा रहा है। छोटकी खरगडीहा के अलावा बेंगाबाद चौक, पारडीह मोड़ पर भी पथ की स्थिति बदहाल बनी हुई है।

बतला दें कि पथ निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा दुर्गा पूजा के पहले सड़क पर बने गड्ढ़े को भरवाने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया गया है, लेकिन अब इस दिशा में किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है। जिससे पथ की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख