Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsWater Supply Issues and Delayed Overbridge Construction in Sariya BJP Leaders Demand Action

नगर पंचायत की कार्यशैली को लेकर सांसद से शिकायत

सरिया में नगर पंचायत अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिछले 5 वर्षों से जल आपूर्ति बंद है। भाजपा नेता हेमलाल मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन सौंपा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 12 May 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत की कार्यशैली को लेकर सांसद से शिकायत

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया में नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बीते 05 वर्षों से वाटर सप्लाई बंद है। साथ ही ओवरब्रिज निर्माण की धीमी गति के कारण सड़क जाम की समस्या हो रही है। इन सारी समस्याओं को लेकर भाजपा नेता हेमलाल मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी से मिलकर समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2021 में नगर पंचायत की स्थापना हुई तब से वाटर सप्लाई का कार्य बंद है। नगर पंचायत के अधिकारी बीते पांच वर्षों से 46 करोड़ से वाटर सप्लाई योजना आरम्भ करने का केवल आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अब तक धरातल पर नहीं उतरा है जबकि नगर पंचायत प्रतिवर्ष करीब 50 लाख की वसूली कर रहा है जबकि जल जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकता से अछूता रखा गया है।

ज्ञापन में ये भी बताया गया है कि ओवरब्रिज निर्माण में भारी लापरवाही हो रही है। इसके निर्माण कार्य की अवधि पूर्ण हो चली है जबकि काम आधा भी नहीं हो पाया है। सांसद ने सारे मामले के समाधान का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें