नल-जल योजना से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है पानी
गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के मोहनपुर और मेढ़ो गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण के दौरान नल-जल योजना के मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे मोहनपुर के 50 से अधिक आदिवासी परिवारों को डेढ़ माह से...
गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के मोहनपुर और मेढ़ो गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण के दौरान नल-जल योजना के तहत लगे मुख्य पाइप और कनेक्शन पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मोहनपुर गांव के 50 से अधिक आदिवासी परिवारों को डेढ़ माह से पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या से जूझ रहे मोहनपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को गोलबंद होकर क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत नहीं करने पर सड़क निर्माण कार्य को बाधित करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों की गोलबंदी की सूचना पर रविवार शाम पथ निर्माण विभाग के एसडीओ व जेई मोहनपुर गांव पहुंचे। जेई राजीव कुमार ने ठेकेदार के कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए पाइप मरम्मत कर पेयजलापूर्ति बहाल नहीं होने तक आगे सड़क निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही पीएचईडी विभाग को पत्राचार कर अन्य गांवों में सड़क किनारे लगे पेयजलापूर्ति पाइप को शिफ्ट कराने की बात कही।
बता दें कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार के द्वारा बिना किसी की जानकारी के पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ग्रामीणों के कहने पर लगातार ठेकेदार के द्वारा आश्वासन दिया जा रहा था। मोहनपुर गांव के ग्रामीणों ने संयुक्त रुप से कहा कि डेढ़ माह पूर्व नाली बनाने के लिए जेसीबी से पेयजलापूर्ति के लिये लगे पाइप को उखाड़ दिया गया। पाइप उखड़ जाने से उनके घर तक पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। इससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर जल - नल योजना के संवेदक रंजीत कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान मोहनपुर व मेढो गांव में सड़क के किनारे बिछाये गए मुख्य पाइप व कनेक्शन पाइप को उखाड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पानी नहीं मिलने से ग्रामीण उन्हें लगातार शिकायत कर पेयजलापूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।