Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहWater Supply Crisis in Bhawardeih Village Residents Demand Action

भंवरडीह में नल जल योजना पर ग्रहण, लोगों में रोष

बेंगाबाद के भंवरडीह गांव में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना अधूरी है। संवेदक कई महीनों से गांव में पानी की टंकी लगाकर फरार हैं, जिससे स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। एक वर्ष बीत जाने के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 23 Nov 2024 01:28 AM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गोलगो पंचायत के भंवरडीह गांव में जल जीवन मिशन के तहत प्रस्तावित नल जल योजना पर ग्रहण लगता जा रहा है। संवेदक गांव में पानी टंकी लगाकर महीनों से फरार हैं। योजना का कार्य आधर में लटका हुआ है। योजना का कार्य अधूरा होने के कारण लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। घर-घर में पानी मिलने का सपना संजोये स्थानीय लोगों की यह सुविधा काफी दूर भागती जा रही है। योजना कार्य शुरू हुए एक वर्ष बीत गया है, लेकिन संवेदक की निष्क्रियता के कारण योजना कार्य पर अब ग्रहण लगने लगा है। पानी सप्लाई के लिए गांव में कई जगहों पर लगाई गई पानी टंकी सुबह शाम देखकर लोगों को संतोष करना पड़ रहा है। कुछ पानी टंकी के ऊपर सोलर सिस्टम से सीधा कनेक्शन करके छोड़ दिया है। इस परिस्थिति में टंकी से प्रतिदिन पानी व्यर्थ में बर्बाद हो रहा है, लेकिन पानी का लाभ गांव के लोग नहीं ले पा रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। पीएचईडी विभाग की संवेदहीनता और संवेदक की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त है। कभी भी इसके खिलाफ ग्रामीण गोलबंद होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बतला दें कि गांव में एक हजार के आसपास आबादी होगी। अधिकांश लोगों के घरों में पानी की कोई सुविधा नहीं है। इस योजना से लोगों को भरोसा हुआ था, कि घर घर पानी की सुविधा मुहैया करायी जाएगी, लेकिन यह योजना संवेदक और विभाग की निष्क्रियता की भेंट चढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने विभाग को सचेत कराया है और पानी सप्लाई देने की मांग की है। पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर गांव के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें