बेंगाबाद: बंद पेयजलापूर्ति योजना को चालू करने की दिशा में पहल नहीं
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद में बंद पड़ी पेय जलापूर्ति योजना को चालू करने की दिशा में एक माह बाद भी विभागीय पहल नहीं हो सकी है। जिससे बेंगाबाद और आस
बेंगाबाद। बेंगाबाद में बंद पड़ी पेय जलापूर्ति योजना को चालू करने की दिशा में एक माह बाद भी विभागीय पहल नहीं हो सकी है। जिससे बेंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बरकरार बनी हुई है। क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचने लगा है। बतला दें कि पानी सप्लाई बंद हो जाने से लगभग आठ हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। इसमें बेंगाबाद बाजार में बसे सर्वाधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। बेंगाबाद वासियों के लिए ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना एक मात्र सहारा बनी हुई थी। इस बीच सप्लाई का पानी बंद हो जाने से लोगों के लिए पेय जल संकट गहरा गया है। इस कहर से राहत के लिए स्थानीय लोगों ने जनप्रतिधियों से लेकर संबंधित विभाग को त्राहिमाम संदश भी भेजा था। बावजूद इसके इस दिशा में कोई सुगबुगाहट नहीं देखी जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों ने भारी नाराजगी जताई है। इस मामले में पीएचईडी विभाग खामोश है। वहीं ग्राम जल स्वच्छता समिति भी समस्या समाधान में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। इस परिस्थिति में ग्रामीणों का गुस्सा फूटने की संभावना बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने पीएचईडी विभाग को इसका मुख्य जिम्मेवार ठहराया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलकर वसूली के अभाव में सप्लाई का पानी बंद रहने की बात बताकर पीएचईडी विभाग अपना पल्ला झाड़ रहा है, लेकिन शत प्रतिशत लोग समय पर जलकर का भुगतान करते आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुनः डीसी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंद पानी सप्लाई को चालू कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।